Jab Kabhi Tera Naam Lete Hai (Ghazal) Lyrics in Hindi

Jab Kabhi Tera Naam Lete Hai (Ghazal) Lyrics in Hindi


जब कभी तेरा नाम लेते हैं
दिल से हम इन्तक़ाम लेते हैं

मेरी बर्बादियों के अफ़साने
मेरे यारों के नाम लेते हैं

बस यही एक जुर्म है अपना
हम मुहब्बत से काम लेते हैं

हर क़दम पर गिरे मगर सीखा
कैसे गिरतों को थाम लेते हैं

हम भटक कर जुनूँ की राहों में
अक़्ल से इन्तक़ाम लेते हैं


Buy Banarasi Saree

Whatsapp Now




No comments: