Jab Kabhi Tera Naam Lete Hai (Ghazal) Lyrics in Hindi

Jab Kabhi Tera Naam Lete Hai (Ghazal) Lyrics in Hindi


जब कभी तेरा नाम लेते हैं
दिल से हम इन्तक़ाम लेते हैं

मेरी बर्बादियों के अफ़साने
मेरे यारों के नाम लेते हैं

बस यही एक जुर्म है अपना
हम मुहब्बत से काम लेते हैं

हर क़दम पर गिरे मगर सीखा
कैसे गिरतों को थाम लेते हैं

हम भटक कर जुनूँ की राहों में
अक़्ल से इन्तक़ाम लेते हैं


Buy Banarasi Saree

Whatsapp Now




Bahut Pahale Se Un Kadamo Ki (Ghazal) Lyrics in Hindi

Bahut Pahale Se Un Kadamo Ki (Ghazal) Lyrics in Hindi

Tum Ko Ham Dil Me Basa Lenge (Ghazal) Lyrics in Hindi

Tum Ko Ham Dil Me Basa Lenge (Ghazal) Lyrics in Hindi


तुम को हम दिल में बसा लेंगे तुम आओ तो सही,
सारी दुनिया से छुपा लेंगे तुम आओ तो सही

एक वादा करो अब हम से न बिछडोगे कभी,
नाज़ हम सारे उठा लेंगे तुम आओ तो सही

बेवफ़ा भी हो, सितमगर भी, जफ़ा पेशा भी,
हम ख़ुदा तुम को बना लेंगे तुम आओ तो सही

राह तारीक़ है और दूर है मंज़िल लेकिन,
दर्द की शम्में जला लेंगे तुम आओ तो सही ।



Buy Banarasi Saree

Whatsapp Now




Tum Tasalli Na Do Sirf Baithe Raho Lyrics in Hindi

Tum Tasalli Na Do Sirf Baithe Raho Lyrics in Hindi




तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो,
वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा,

क्या ये कम है मसिहा के रहने ही से,
मौत का भी इरादा बदल जायेगा।

रुख़ से पर्दा उठा दे जरा साकिया,
बस अभी रंग-ए-महफिल बदल जायेगा।

है जो बेहोश वो होश में आयेगा,
गिरने वाला है जो वो सम्भल जायेगा।



Buy Banarasi Saree

Whatsapp Now







Ai Kaash Meri Aanh Me Itana Asar (Ghazal) Lyrics in Hindi

Ai Kaash Meri Aanh Me Itana Asar (Ghazal) Lyrics in Hindi


ऐ काश मेरी आह में इतना असर तो हो
मेरा ख़याल उसको मुझे देख कर तो हो।

पहली नज़र में वो मुझे आशिक़ समझ गए
पहचान ले निगाह को इतनी नज़र तो हो।

ये क्या के आज कुछ है कल कुछ ज़बान पर
शिकवा हो या हो शुक्र मगर उम्र भर तो हो।

ये क्या के दुश्मनी में भी होने लगी कमी
मिलता रहे वो रंज के जिसमे गुज़र तो हो।

आते ही आते आएगा फ़रियाद में असर
जल्दी पड़ी है क्या अभी टुकड़े जिगर तो हो।।

            

Mujhe Gussa Dikhaya Ja Raha Hai (Ghazal) Lyrics in Hindi

Mujhe Gussa Dikhaya Ja Raha Hai (Ghazal) Lyrics in Hindi


मुझे गुसा दिखाया जा रहा है
तबस्सुम को दबाया जा रहा है

वहाँ तक आबरू जब्त-ऐ-गम है
जहाँ तक मुस्कुराया जा रहा है

दो आलम मैंने छोडे जिसके खातिर
वही दामन छुडाया जा रहा है

क़रीब आने में है उनको तकल्लुफ
वहीँ से मुस्कुराया जा रहा है



Mohabbat Ka Jab Hamane Chheda Fasana (Ghazal) Lyrics in Hindi

Mohabbat Ka Jab Hamane Chheda Fasana (Ghazal) Lyrics in Hindi


मुहब्बत का जब हमने छेड़ा फ़साना,
तो गोरे से मुखड़े पे आया पसीना

जो निकले थे घर से, तो क्या जानते थे,
के यूँ धूप में आज बरसात होगी

सुना था के वो आयेंगे अंजुमन में,
सुना था के उनसे मुलाकात होगी

हमे क्या पता था, हमे क्या खबर थी,
ना ये बात होगी, ना वो बात होगी।



Aankh Ko Jaam Samajh Baitha Tha (Ghazal) Lyrics in Hindi

Aankh Ko Jaam Samajh Baitha Tha (Ghazal) Lyrics in Hindi



आँख को ज़ाम समझ बैठा था अनजाने में
साक़िया होश कहाँ था तेरे दीवाने में

जाने किस बात की उनको है शिकायत मुझसे
नाम तक जिनका नहीं है मेरे अफ़साने में

दिल के दुकड़ों से तेरी याद की खुशबू ना गई
बू-ए-मय बाकी है टूटे हुए पैमाने में

(बू-ए-मय = शराब की महक )

दिल-ए-बर्बाद में उम्मीद का आलम क्या है
टिमटिमाती हुई इक शम्मा है वीराने में




Sarakati Jaye Hai Rukh Se Naqab Aahista-Aahista (Ghazal) Lyrics in Hindi

Sarakati Jaye Hai Rukh Se Naqab Aahista-Aahista (Ghazal) Lyrics in Hindi


सरकती जाए है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता
निकालता आ रहा है आफ़ताब आहिस्ता आहिस्ता ,

जवां हिमे लगे जब वो तो हमसे कर लिया परदा
हया यकलख्त आई और शबाब आहिस्ता आहिस्ता

शब्-ए-फुर्कत का जाएगा हूँ फरिश्तों अब तो सोने दो
कभी फुर्सत में कर लेना हिसाब, आहिस्ता आहिस्ता

सवाल-ए-वस्ल पे उनको अदू का ख़ौफ़ है इतना
दबे होंठो से देते है जवाब , आहिस्ता आहिस्ता 

हमारे और तुम्हारे प्यार में बस फर्क है इतना
इधर तो जल्दी जल्दी है, उधर आहिस्ता आहिस्ता

वो बेदर्दी से सर काटें 'अमीर' और मै कहूँ उनसे हुज़ूर आहिस्ता आहिस्ता ज़नाब आहिस्ता आहिस्ता।।