Duniya Se Dil Lagakar Duniya Se Kya Milega Lyrics in Hindi
दुनिया से दिल लगा कर दुनिया से क्या मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा
दौलत हो या हुकूमत, ताक़त हो या जवानी
हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी-जानी
ये सब गुरुर एक दिन मिट्टी में जा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा
आता नहीं पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
क्या ख्वाब का भरोसा, क्या मौत का ठिकाना
ये ज़िंदगी गँवा कर क्या फ़ायदा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा
No comments:
Post a Comment