Duniya Se Dil Lagakar Duniya Se Kya Milega Lyrics in Hindi

Duniya Se Dil Lagakar Duniya Se Kya Milega Lyrics in Hindi


दुनिया से दिल लगा कर दुनिया से क्या मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा

दौलत हो या हुकूमत, ताक़त हो या जवानी
हर चीज़ मिटने वाली, हर चीज़ आनी-जानी
ये सब गुरुर एक दिन मिट्टी में जा मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा

आता नहीं पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना
क्या ख्वाब का भरोसा, क्या मौत का ठिकाना
ये ज़िंदगी गँवा कर क्या फ़ायदा  मिलेगा
याद-ए-ख़ुदा किये जा, तुझ को ख़ुदा मिलेगा

No comments: